छपरा में बीजेपी और राजद के समर्थकों के बीच दो दिनों तनाव की स्थिति बनी हुई है. बिहार में कल (20 मई) को पांचवे चरण के मतदान के दौरान बूथ पर रोहिणी आचार्य के पहुंचने पर भाजपा और राजद के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी. वहीं आज बीजेपी और राजद समर्थकों के बीच गोलीबारी की घटना हुई जिसमें तीन गोली लगी, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि एक की मौत हो चुकी है. दोनों घायलों का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. इसी बीच रोहिणी आचार्य घायलों को देखने के लिए PMCH पहुंची. उनके साथ भोला यादव भी मौजूद थे.
सारण सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य सोमवार को मतदान खत्म होने के आधे घंटे पहले छपरा के बूथ नंबर 318 पहुंची थीं. उनके पहुंचते ही वहां मौजूद बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुआ. इस दौरान दोनों दल के समर्थकों के बीच पथराव हुआ था. फिलहाल शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है. दो दिनों के इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.