पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के मोतिहारी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट की अपील की. इस दौरान पीएम ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने देश को बर्बाद किया और जंगलराज वालों ने बिहार को अपराध का फैक्ट्री बनायी. कांग्रेस ने सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया. इससे पहले पीएम ने पूर्वी चंपारण की धरती को नमन किया. लोगों का उत्साह देखते हुए उन्होंने कहा कि आपका उत्साह ही बता रहा है कि 4 जून को क्या रिजल्ट आने वाला है.
पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों ने मिलकर देश से 60 साल बर्बाद कर दिए. तीन-तीन पीढियों का जीवन तबाह कर दिया. 60 वर्ष में इन लोगों ने बड़े-बड़े महल बना लिए, स्विस बैंक में अकाउंट खुल गए और गरीबों और बेसहारों का हक मारा गया. आप लोगों की परेशानी और गरीबी से इन्हें कोई मतलब नहीं रहा.
पीएम ने राजद पर भी साधा निशाना
पीएम ने कांग्रेस के साथ-साथ राजद पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज वालों ने बिहार को अपराध का फैक्ट्री बना कर रख दिया है. बिहार के लोगों को जंगलराज वालों ने बम, बारूद और माफिया दिया. जंगलराज में जो सिर्फ अपराध को फलने-फूलाने में लगे रहे वो बिहार का विकास कैसे करते? नीतीश कुमार के साथ सुशील मोदी को यादव याद करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों ने मिलकर बिहार में जंगलराज को खत्म करने में सराहनीय भूमिका निभायी. उनके प्रयास से ही बिहार में बेटियां आगे बढ़ी, पलायन रूका, लोगों कई सुविधाएं मिली.
‘इंडी गठबंधन पापों के साथ आगे बढ़ रही है’- PM मोदी
इंडी गठबंधन पर हमला करते हुए पीएम ने कहा कि 21वीं सदी का भारत इंडी गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता है. इसलिए हर चुनाव में कांग्रेस और राजद जैसे दलों पर जनता जोर का प्रहार कर रही है. चार जून को इंडी गठबंधन वालों के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा. जनता के वोट का प्रहार होगा देश में भ्रष्टाचार पर, यह प्रहार होगा तुष्टीकरण की राजनीति पर, यह प्रहार होगा टुकड़े-टुकड़े गैंग पर, यह प्रहार होगा सनातन को गाली देनी वाली विकृत मानसिकता पर, यह प्रहार होगा अपराधी, माफिया और जंगलराज पर, यह प्रहार होगा महिला विरोधी मानसिकता पर.
पीएम ने कहा कि महात्मा गांधी ने चंपारण में सत्याग्रह और स्वच्छाग्रह का प्रयोग किया था. आजादी के बाद इसी से प्रेरणा लेकर कांग्रेस को देश में सफाई के लिए आंदोलन करना चाहिए था, बापू को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि देने का उनको अवसर मिला था लेकिन उन्होंने सत्ता में आने के पहले दिन ही बापू को पूरी तरह से छोड़ दिया. बापू के विचारों को छोड़ दिया, बापू के आचारों को छोड़ दिया और बापू के आदर्शों को छोड़ दिया.
हिन्दुस्थान समाचार