पीएम मोदी आज मंगलवार को बिहार में 2 चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सबसे पहले प्रधानमंत्री पूर्वी चंपारण में चुनावी रैली करेंगे. यहां वे राधा मोहन सिंह के लिए वोट की अपील करेंगे. इस सीट पर महागठबंधन की तरफ से वीआईपी ने राजेश कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं.
पूर्वी चंपारण के बाद पीएम मोदी महाराजगंज में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. यहां वे भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के लिए वोट मांगेंगे. इस सीट पर महागठबंधन की ओर से कांग्रेस ने आकाश सिंह को टिकट दिया है. दोनों उम्मीदवारों ने 2014 और 2019 के आम चुनाव में जीत दर्ज की थी.
बता दें कि पीएम मोदी बिहार में कुल 6 बार दौरे पर आ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 10 जनसभा को संबोधित किया और पटना में रोड शो भी किया. प्रधानमंत्री 4 अप्रैल को जमुई, 7 अप्रैल को नवादा, 16 अप्रैल को गया और पूर्णिया, 26 अप्रैल को अररिया और मुंगेर, 4 मई को दरभंगा में रैली, 12 मई को पटना में रोड शो, 13 मई को हाजीपुर, मुजफ्फरपुर में सारण में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं.