राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद ईरान में राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा की गई है. ईरान के सरकारी मीडिया से जानकारी मिली है कि ईरान में 28 जून को राष्ट्रपति चुनाव करवाया जाएगा.
ईरान के सरकारी टेलीविजन ने कहा, “न्यायपालिका, सरकार और संसद के प्रमुखों की बैठक में चुनाव कैलेंडर को मंजूरी मिली है. गार्जियन काउंसिल के प्रारंभिक समझौते के अनुसार, यह निर्णय लिया गया कि 14वां राष्ट्रपति चुनाव 28 जून को होगा.”
फिल्हाल के लिए प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने देश में पांच दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. वहीं भारत में भी आज मंगलवार को एक दिन के लिए शोक रहेगा. इस दौरान किसी भी मनोरंजन कार्यक्रमों पर रोक लगी है.
बता दें कि इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर रविवार को पूर्वी अजरबैजान प्रांत के पर्वतीय वन क्षेत्र में पहाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. काफी मशक्कत के बाद खोज एवं बचाव दल को घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी.