पीएम मोदी ने आज पुरी में एक भव्य रोड शो किया. सबसे पहले उन्होंने यहां पुरी जगन्नाथ धाम पहुंचकर भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन किए. प्रधानमंत्री को देखने के लिए आज सुबह से ही बड़दांड के दोनों ओर भारी संख्या में लोग दिखे. इस दौरान मोदी-मोदी’ के नारे से पुरी जगन्नाथ धाम गूंज उठा.
मोदी ने भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन किए
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार रात को भुवनेश्वर पहुंचकर राजभवन में रात बिताई. वे आज सुबह 7 बजे वह पुरी के तलबणिया हेलीपैड पर पहुंचे. वहां से वे सीधे मंदिर गए और भगवान जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना किए. सुबह 8 बजे के बाद पीएम मोदी का रोड शो शुरू हुआ. इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन समल और पुरी से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार डॉ. संबित पात्रा भी मौजूद थे. पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बड़दांड में लोगों का जनसैलाब बड़दांड में उमड़ पड़ा.
‘मोदी-मोदी’ के नारे से गूंज उठा पुरी जगन्नाथ धाम
लोगों ने चेहरे पर मोदी का मुखौटा और हाथ में मोदी की तख्ती लेकर उनका स्वागत किया. मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान हर ओर से ‘मोदी मोदी’ के नारे लगे. मोदी को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह था. प्रधानमंत्री का रोड शो लगभग एक घंटे तक चला. बड़दांड के दोनों तरफ ओडिशा की संस्कृति देखने को मिली. कुछ लोगों ने उनके स्वागत के लिए गोटी पुआ नृत्य किया. वहीं कुछ ने ओडिशी नृत्य किया. रोड शो खत्म होते ही मोदी चुनावी प्रचार के लिए अनुगुल रवाना हो गए.