नई दिल्ली: डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए शनिवार को घरेलू शेयर बाजार के स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स एक बार फिर 74 हजार अंक के स्तर को पार करके और निफ्टी 22,500 अंक के ऊपर बंद हुआ. अगले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी 20 मई को मुंबई में वोटिंग होने की वजह से शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी.
शेयर बाजार में किसी भी इमरजेंसी की स्थिति का सामना करने के लिए की गई तैयारी को टेस्ट करने के इरादे से आज स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया गया था. इस तरह के स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार के कारोबार को प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी (डीआर) साइट पर शिफ्ट किया जाता है. आज का कारोबार दो अलग-अलग सत्र में किया गया.
बीएसई के सेंसेक्स ने आज 4.43 अंक की मामूली बढ़त के साथ 73,921.46 अंक के स्तर से पहले सत्र के कारोबार की शुरुआत की. इस सत्र के कारोबार में शेयर बाजार 158 अंक उछलने में सफल रहा, जबकि दूसरे सत्र में ये सूचकांक 245.73 अंक उछल कर 74,162.76 अंक तक पहुंच गया. दोनों सत्रों का कारोबार खत्म होने के बाद सेंसेक्स 88.91 अंक की मजबूती के साथ 74,005.94 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 46.75 अंक की बढ़त के साथ 22,512.85 अंक के स्तर से पहले सत्र के कारोबार की शुरुआत की. कारोबार के दौरान सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव होता रहा. खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 54.15 अंक की मजबूती के साथ 22,520.25 अंक तक पहुंचा. बिकवाली का दबाव बनने पर इसने 22,470.05 अंक तक गोता भी लगाया. दोनों सत्रों का कारोबार खत्म होने के बाद निफ्टी 35.90 अंक की तेजी के साथ 22,502 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
हिन्दुस्थान समाचार