बिहार के छपरा मदरसा बम विस्फोट कांड में एक नया खुलासा हुआ है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम की जांच में पाया गया कि मदरसा से विस्फोटक बनाने के सामान मिले हैं. आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने पुलिस के साथ चलाए गए तलाशी अभियान का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया, जिसमें मदरसे के अलमारी से विस्फोटक बनाने का सामान निकलता नजर आ रहा है. इसके अलावा ये भी खुलासा हुआ कि 15 बच्चों में से 14 बच्चे मदरसा से गायब हो गए है और साथ ही दो मौलाना भी फरार है.
बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने दावा किया है कि मोतीराजपुर गांव में अवैध तरिके से चल रहे मदरसा दारूल उलूम बरकतिया रिजविया गुलशन ए बगदाद में बम बनाते समय धमाका हुआ था, जिसमें मुजफ्फरपुर से वहां लाए गए एक बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं. बच्चा पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती है. आगे अध्यक्ष ने बताया कि अवैध तरिके से बम बना रहे मौलाना इमामउद्दिन की मौत हो गयी.
मदरसे में कुल 15 बच्चे थे, बाकी 14 बच्चे को गायब कर दिया गया हैं. ज्यादातर बच्चे कटिहार के निवासी है.