किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक से तीन पाकिस्तानी छात्रों को पीट-पीटकर मार डालने की खबर सामने आई है. किर्गिस्तान के स्थानीय लोगों ने तीन पाकिस्तानी छात्रों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इसको लेकर भारत सरकार ने वहां पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों से घरों के अंदर ही रहने की अपीस की है. साथ ही भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किर्गिस्तान में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को दूतावास के साथ लगातार संपर्क में रहने की सलाह दी है.
किर्गिस्तान स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर लिखा, ‘हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं. स्थिति फिलहाल शांत है, लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने घरों के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें. हमारा 24×7 संपर्क नंबर 0555710041 है.’
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने एक्स पर लिखा, ‘हम भारतीय छात्रों के संपर्क में हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे घरों के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें.’
भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भी किर्गिस्तान में हुई हिंसा को लेकर एक्स पर पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा, ‘हम भारतीय छात्रों की भलाई के लिए बिश्केक में हालात पर नजर रखे हुए हैं. हालात फिलहाल नियंत्रण में है. हालांकि भारतीय छात्रों को फिलहाल घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी जाती है और दूतावास के संपर्क में रहें.’
बता दें कि किर्गिज मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिश्केक में मेडिकल शिक्षण संस्थानों के कुछ छात्रावासों में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के स्टूडेंट्स रहते हैं. किर्गिज छात्रों द्वारा पाकिस्तान की कुछ फीमेल स्टूडेंट्स को परेशान करने की जानकारी मिली है. कई छात्रों के जख्मी होने की भी जानकारी है. अभी तक किर्गिस्तान हिंसा के पीछे का कारण का पता नहीं चल पाया है.