आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में एक नया मोड सामने आया है. दरअसल, सांसद स्वाति मालीवाल का एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उनका मेडिकल टेस्ट हुआ था. इसका अब मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गया है. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार स्वाति मालीवाल के दाहिनी आंख के नीचे भी चोट के निशान मिले, उनके बाएं पैर में चोट आई है. इस रिपोर्ट में मालीवाल को कुल चार जगह चोट के निशान मिले हैं.
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने 13 मई को मुख्यमंत्री आवास से पीसीआर को कॉल किया था. जिसमें उन्होंने स्वाति मालीवाल सीएम के पीए विभव कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. इसके बाद स्वाति ने गुरुवार (16 मई) को विभव कुमार के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया. इसके बाद स्वाति मालीवाल का मेडिकल टेस्ट हुआ. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार देर रात स्वाति मालीवाल का एम्स में मेडिकल चेकअप कराया. जिसकी मेडिकल रिपोर्ट आ चुकी है.