लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए बिहार की 5 सीटों पर आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा. हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी और सारण सीट पर सभी उम्मीदवार केवल आज शाम तक प्रचार कर सकेंगे. इसके बाद प्रत्याशी कैंडिडेट्स घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलेंगे. बता दें कि 20 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.
पांचवे चरण के चुनाव में पांच सीटों पर 80 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें से 35 प्रत्याशी निर्दलीय हैं. ADR के मुताबिक पांच उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
वीवीआईपी सीट हाजीपुर सीट से चिराग पासवान उम्मीदवार है. सारण में बीजेपी के राजीव प्रताप की जंग लालू यादव की बेटी और आरजेडी कैंडिंडेट रोहिणी आचार्य से है. सीतामढ़ी सीट से सभापति देवेश चंद्र ठाकुर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं मुजफ्फरपुर में कांग्रेस के अजय निषाद चुनावी मैदान में हैं.