हरियाणा के नूंह में एक बस में आग लगने से कम से कम आठ श्रद्धालुओं के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है. जिला प्रशासन का कहना है कि इस हादसे में झुलसे लोगों की संख्या लगभग 30 से 40 हो सकती है. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच कर आग पर काबू पाया.
जिला प्रशासन ने हताहतों की संख्या की पुष्टि नहीं की है. झुलसे यात्रियों को गुरुग्राम भेजा रहा है. जिला प्रशासन ने ऑन कॉल ड्यूटी सभी डॉक्टरों विशेषकर सर्जनों को तुरंत दुर्घटनास्थल पहुंचना होगा. यह हादसा देर रात का बताया जा रहा है. हादसे के शिकार लोग पंजाब और चंडीगढ़ के निवासी हैं. जो मथुरा और वृंदावन दर्शन कर अपने-अपने घर जा रहे थे. बस में लगभग 60 लोग सवार थे. हादसे की वदह अभी तक सामने नहीं आई है.
हिन्दुस्थान समाचार