दिल्ली शराब घोटाले मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट में शराब घोटाले मामले में आठवीं चार्जशीट दाखिल की है. पहली बार AAP और केजरीवाल के नाम पर चार्जशीट में आया है.
इस चार्जशीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी आरोपी बनाया गया है. ईडी ने शराब घोटाले मामले में अब तक कुल 8 चार्जशीट दाखिल की हैं. आरोप पत्र के अनुसार मनीष सिसोदिया और के कविता के साथ अरविंद केजरीवाल भी ‘मास्टरमाइंड’ है. ईडी का कहना है कि मनी लॉन्ड्रिंग जांच से पता चला है कि अपराध की आय का उपयोग आम आदमी पार्टी ने अपने गोवा चुनाव अभियान में लगाया था. आप ने इस चुनाव प्रचार में 45 करोड़ रुपये खर्च किए.