आम आदमी पार्टी (आप) की स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार पर पुलिस में FIR दर्ज कराया है. विभव कुमार पर उनके खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्वाति मालीवाल ने उनको बुरी तरह से पीटा गया.
स्वाति के FIR में क्या-क्या आरोप हैं?
स्वाति मालीवाल ने लिखित बयान में कहा कि विभव कुमार ने उन्हें थप्पड़ मारे, लातों से मारा, पेट में मारा, बॉडी पर हमला किया. स्वाति ने बताया कि उनके शरीर पर विभव ने कई बार हमले किए गए. स्वाति के चेहरे पर भी कई चोटे आई हैं.
दिल्ली के सिविल लाइन थाने में पुलिस ने स्वाति के मामले में आईपीसी की धीरा 354 (छेड़छाड़), 506 (जान से मारने की धमकी), 509 (अभद्र टिप्पड़ी करनाध) और 323 (मारपीट) के तहत मामला दर्ज किया है. अब धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने मालीवाल का बयान दर्ज कराया जा रहा है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने 13 मई को मुख्यमंत्री आवास से पीसीआर को कॉल किया था. जिसमें उन्होंने स्वाति मालीवाल सीएम के पीए विभव कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. इसके बाद स्वाति ने गुरुवार (16 मई) को विभव कुमार के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया.
2 घंटे तक स्वाति का मेडिकल चेकअप
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार देर रात स्वाति मालीवाल का एम्स में मेडिकल चेकअप कराया. करीब दो घंटे बाद उनकी गाड़ी को एम्स से बाहर निकलते देखा गया. वो सुबह चार बजे अपने घर पहुंचीं. गाड़ी से उतरने के बाद उन्हें लंगड़ाकर चलते हुए देखा गया. स्वाति की एक्स-रे और सिटी स्कैन की रिपोर्ट आज शुक्रवार को आनी है.