राजधानी पटना में लापता 4 वर्षीय छात्र का शव स्कूल के पास एक नाले से मिलने पर हड़कंप मच गया है. बच्चे का शव मिलने के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और बच्चे की हत्या का आरोप स्कूल संचालक पर लगाया है. लोगों का गुस्सा स्कूल प्रशासन के खिलाफ भी भड़का और लोगों ने स्कूल में ही आग लगा दी. सूचना मिलते ही दमकल की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया.
https://x.com/ANI/status/1791322800701251584
आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर भी आगजनी की है, जिसके कारण आवाजाही पूरी तरह से ठप है. बच्चे के परिजन और स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. बच्चे का शव लगभग 1:30 बजे रात में बरामद किया गया.
जब शाम को बच्चा स्कूल से घर वापस नहीं लौटा परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद बच्चे का शव स्कूल में बने गटर से मिला. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार वालो ने स्कूल प्रबंधन पर बच्चे की हत्या कर शव को छुपाने का आरोप लगाया है. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य किया. हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.