लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गुरुवार को रक्सौल में चुनाव प्रचार किया. सीएम ने इस सीट से एनडीए प्रत्याशी डॉ. संजय जयसवाल के लिए वोट की अपील की. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राजद पर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने दोनों तीखी आलोचना करते कहा कि हिन्दू मुस्लिम के झगड़े यही लोग कराते थे. हमने कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई. राज्य में महिलाओं को पंचायत में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया. अनुसूचित जाति, जनजाति और अति पिछड़ों को 65 प्रतिशत, और गरीब सवर्ण को 10 प्रतिशत यानी 75 प्रतिशत आरक्षण दिया. जातीय जनगणना हमने कराया. आर्थिक जनगणना भी कराई. जिसमे पता चला कि 95 लाख परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. उन्हें मदद दी जायेगी.
सीएम ने घोषणा की कि सभी पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनेगा. हम काम करने वाले हैं. आगे भी काम करेंगे. हमने बीच मे दो बार गलती किया है. इधर-उधर चले गए. आश्वस्त करने आए हैं कि अब कहीं नही जाएंगे. दूसरी बार जब गए तो ई सब गड़बड़ करने लगा. चुनाव बाद सबका जांच कराएंगे.
उन्होंने लालू परिवार पर निशाना साधते कहा कि 9-9 गो बाल बच्चा पैदा किया. बेटा बेटी को ई ऊ बनाता रहता है. ऊ सब अंट-संट बोलते रहता है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए तो पूरा बिहार एक परिवार है. एनडीए ने ही बिहार का विकास किया है. उन्होंने कहा कि याद कीजिए 2005 से पहले राज्य में कैसी स्थिति थी. कोई घर से निकल पाता था? कोई काम हुआ था? हमने करके दिखाया. यह कहने नहीं, महसूस करने की बात है.
उन्होंने कहा कि आप सब गड़बड़ लोगों के चक्कर में मत आइए. एनडीए को फिर से लाइए. उन्होंने डॉ. संजय जायसवाल को विजयी बनाने की अपील करते हुए उपस्थित लोगों से हाथ उठा कर वोट देने की अपील की. कहा कि देश पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ही आगे बढ़ेगा. देश में तीसरी बार एनडीए की ही सरकार बनेगी. बिहार में हम 40 में 40 सीट जीतेंगे.
सभा को बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, कृष्ण नंदन पासवान, राज्य सभा सदस्य संजय झा, सांसद सह भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय जायसवाल सहित अन्य ने भी संबोधित किया.
हिन्दुस्थान समाचार