लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर लगातार हमलावर हैं. इसी क्रम में अश्विनी कुमार चौबे ने राजद नेता तेजस्वी यादव के एक बयान पर पलटवार किया है. दरअसल तेजस्वी यादव ने कहा था कि “भाजपा महंगाई की मां और बेरोजगारी की बाप है”. इस पर अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि अगर भाजपा के मां-बाप बेरोजगारी और महंगाई हैं तो उनके (तेजस्वी यादव) मां-बाप कौन हैं? वे अपने मां-बाप का नाम क्यों नहीं का नाम इसलिए नहीं ले रहे क्योंकि उन लोगों ने ही जंगलराज लाया था.
मीडिया के पूछे गए सवालों पर अश्विनी चौबे ने तेजस्वी यादव को ललकारते हुए कहा कि अगर है हिम्मत है तो जंगलराज वालों का फोटो लेकर छापें. अश्विनी ने कहा कि वो अपने पोस्टर में मां-बाप का नाम इसलिए नहीं देते क्योंकि उन्होंने ही जंगलराज लाया था. उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहती है.
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पप्पू गप्पू लप्पू और सप्पू , इसके चक्कर में ना पड़ें. ये लोग भ्रष्टाचार में डूबे हैं जो फिर से जंगलराज लाने की कोशिश में हैं. ये सनातन विरोधी है.