बिहार के बेगूसराय में एक निजी स्कूल में किसी ने बम फेंक दिया. इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन इस धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बताया गया कि असामाजिक तत्वों ने स्कूल पर बम फेंक कर मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके के दौरान स्कूल में काफी संख्या में बच्चे मौजूद थे.
धमाके से स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. स्कूल प्रबंधन ने कैंपस के अंदर धमाके से इनकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाहर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. आवाज उधर से ही आई थी. धमाके से मेरे स्कूल का शीशा टूट गया है. किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. सभी लोग सुरक्षित हैं.