पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति काफी दयनीय हैं. इस्लामिक कट्टरपंथी स्थानीय प्रशासन के गठजोड़ लगातार अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. इसी कड़ी में सिंध प्रान्त में एक हिन्दू नाबालिग का अपहरण कर उसे इस्लाम में परिवर्तित करने की खबर सामने आई है.
इंटरवेंशन न्यूज के अनुसार पीड़िता का नाम माया है. वह अभी नाबालिग है. पीड़िता सिंध के बाघो कोहली की निवासी है. कुछ दिन पहले ही इस्लामिक कट्टरपंथी उसे अगवा कर उसे समारो स्थित एक दरगाह गुलजार ए खलील ले गए. इसके बाद उन लोगों ने जबरन पीड़िता का इस्लामिक कन्वर्जन करवा दिया.
धर्म बदलने के बाद आरोपियों ने तुरंत पीड़िता की शादी निकाह मुहम्मद रमजान के साथ करवा दिया. इस घटना के बाद हिन्दू समुदाय और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का गुस्सा फुटा. गुस्साए लोगों ने प्रशासन से पीड़िता को मुक्त कराने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
बता दें कि पाकिस्तान के सिंध में हिन्दुओं की जनसंख्या सबसे अधिक है. यही वजह है कि ये प्रांत कट्टरपंथियों के निशाने पर रहता है. यहां इस्लामिक कट्टरपंथी लगातार हिन्दू लड़कियों के साथ बलात्कार, अपहरण और उनका इस्लामिक कन्वर्जन करते हैं.