उत्तर प्रदेश के बरेली से घर वापसी का मामला सामने आया है. जहां दो मुस्लिम लड़कियों ने इस्लाम छोड़ कर हिन्दू धर्म अपना लिया हैं. दोनों युवतियों ने अपने-अपने प्रेमी के साथ विवाह कर लिया है. बरेली में रामपुर की फरहाना ने अपना नाम पल्ल्वी रख लिया है और मुरादाबाद की नरगिस मानसी के नाम से जानी जाएगी.
क्या है पूरा मामला
पहला मामला यूपी के रामपुर में मिलक के गांव करपड़िया पांडेय की रहने वाली फरहाना ने मंगलवार (14 मई 2024) को अपने प्रेमी के साथ अगत्स्य मुनि आश्रम में पहुंची. फरहाना ने बताया कि वो चंडीगढ़ में अपने परिवार के साथ रहती थीं. बरेली के धर्मवीर भी अपने परिजनों के साथ यहीं रह कर काम करते थे. दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे. यहां दोनों के बीच दोस्ती हुई. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. हालांकि, फरहाना का धर्म इसके आड़े आ रहा था. दोनों ने अपने-अपने परिजनों को काफी मनाने की कोशिशें की, लेकिन परिवार वाले इसे खिलाफ थे. फिर बाद में फरहाना अपना घर छोड़ कर अपने प्रेमी के पास चली गई.
दोनों एक साथ हिन्दू संगठनों की मदद के लिए आश्रम आए, जहां वैदिक रीति रिवाजों के साथ फरहाना की घर वापसी हुई. इसके साथ ही फरहाना ने अपना नाम पल्लवी रख लिया. शादी के बाद फरहाना उर्फ पल्लवी ने कहा कि इस्लाम की तीन तलाक और हलाला जैसी कुरीतियां से आजाद हो गई हैं. आगे उसने बताया कि हिन्दू प्रेमी के साथ शादी करने के बाद वे सुरक्षित महसूस कर रही हैं.
दूसरा मामला
घर वापसी का दूसरा मामला उत्तर प्रदेश के ही मुरादाबाद जिले का है. जहां सोमवार (13 मई 2024) को आर्य समाज मंदिर में नरगिस अपने प्रेमी सुनील के साथ पहुंचकर विवाह करने की इच्छा जताई. दोनों एक ही गाँव के निवासी हैं. वे दोनों एक ही खेतों पर साथ काम करते थे. दोनों एक-दूसरे के घर भी आया-जाया करते थे. कुछ दिनों में ही सुनील और नरगिस में प्रेम हो गया. दोनों ने एक-दूसरे के साथ शादी करने की ठानी. नरगिस ने अपने परिजनों को बहुत मनाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. अंत में नरगिस ने सुनील से आर्य समाज मंदिर में शादी रचाने का फैसला किया. सोमवार को दोनों ने ही एक-दूसरे के साथ विधि-विधान से शादी रचा ली. शादी के बाद नरगिस ने तीन तलाक व हलाला से मुक्ति पाने की बात कही. नरगिस के परिजनों ने सुनील के खिलाफ थाने में FIR दर्ज करवा रखी है. FIR में सुनील पर नरगिस को बहला-फुसला कर नरगिस को भगा ले जाने का अरोप लगाया है.