Lok Sabha Election 2024: सीएम नीतीश कुमार की सेबत ठिक हो गई है. स्वस्थ होने की वजह से वे आज गुरुवार से बिहार में फिर से चुनाव-प्रचार शुरू कर रहे हैं. दो दिनों से तबीयत खराब होने के कारण सीएम ने अपने सभी कार्यक्रमों पर ब्रेक लगा दिया था. दो दिनों के बाद आज वे शिवहर और पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा करेंगे.
शिवहर लोकसभा सीट से जदयू की ओर से बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद चुनाव लड़ रही हैं. पूर्वी चंपारण में भाजपा के कद्दावर नेता राधा मोहन सिंह फिर से चुनावी मैदान में हैं. मोहन सिंह लगातार इस सीट से जीत दर्ज करते आए हैं. बीजेपी ने एक बार फिर से उन पर ही भरोसा जताया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्वी चंपारण के रक्सौल में उनके लिए वोट मांगेंगे. दोनों ही सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है.