नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे. वो सुबह सबसे पहले लालगंज और सबसे आखिर में प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तर प्रदेश में चार स्थानों में आयोजित भाजपा की जनसभाओं में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इस बार के आम चुनाव में अपने 400 पार के संकल्प की सिद्धि के लिए देश में धुआंधार प्रचार कर मतदाताओं से आशीर्वाद ले रहे हैं. भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के चुनावी कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है.
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे लालगंज, दोपहर 12ः30 बजे जौनपुर, दो बजे भदोही और शाम होने से कुछ पहले पौने चार बजे प्रतापगढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार