मुंबई: जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की कैंसर पीड़ित पत्नी अनीता गोयल का आज तड़के लगभग तीन बजे मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज दिन में मुंबई में होगा. परिवार में दो संतान नम्रता और निवान गोयल हैं.
आखिरी समय में उनके पति नरेश गोयल उनके साथ रहे. मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद नरेश गोयल को छह मई को अपनी पत्नी से मुलाकात के लिए सशर्त अंतरिम जमानत मिली थी. हाई कोर्ट ने उनके मुंबई से बाहर जाने पर रोक लगाते हुए जमानत दी थी. उल्लेखनीय है कि नरेश गोयल खुद भी कैंसर से जूझ रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार