लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) ने बुधवार को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित किया. नड्डा ने शिवहर संसदीय क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार लवली आनंद के समर्थन में यह सभा की और वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा. इसके साथ ही नड्डा ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
बताया राजद का फूल फॉर्म
जेपी नड्डा राजद और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद में R का मतलब रिश्वतखोरी, J का मतलब जंगलराज और D का मतलब दलदल है. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के एक साथी ने तो चारा भी खा लिया. इतना ही नहीं उन्होंने नौकरी के नाम पर जमीन भी हड़प लिया.
कांग्रस ने केवल घोटाला ही किया
इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने केवल घोटाला ही किया है. कांग्रेस ने कोई जगह नहीं छोड़ी. चाहे वह आकाश हो, धरती हो, पाताल हो, समुद्र हो या अंतरिक्ष हो. उन्होंने आगे कहा कि ये लोग संविधान बदलना चाहते हैं. आपका आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं. ये लोग सनातन और राष्ट्र विरोधी हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह बेईमान, धोखेबाज और गुमराह करने वाला कोई भी नहीं है. कोरोना काल में जब वैक्सीन बन रही थी तो उन्होंने देश की जनता को गुमराह किया कि ये वैक्सीन सही नहीं है, ये मोदी की वैक्सीन है. खुद जाकर छुपकर वैक्सीन ले लिया और कहते रहे कि ये मोदी की वैक्सीन है मत लगवाओ. यही लोग कहते रहे हैं कि भारत गरीबों का देश है, यहां इंटरनेट से क्या होगा. लेकिन आज भारत में सब्जी बेचने वाले से लेकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन तक कर रहे हैं.