मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां असम पुलिस के जवानों से भरी बस और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में 10 जवान घायल हो गये है. ये टक्कर जिले के सकरा थाना इलाके के एनएच 28 पर हुआ. घायल जवानों को सकरा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल जवानों को इलाज के लिए सकरा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक मुजफ्फरपुर से आ रहा था, जबकि बस समस्तीपुर से आ रही थी. इसी दौरान दोनों के बीच भिड़ंत हो गई. दोनों की टक्कर से जोरदार धमाका हुआ.
सूचना मिलते ही सकरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.