नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने घाटे में चल रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस समेत अपने अधिकांश सरकारी कंपनियों का निजीकरण करने की घोषणा की है. इसका मतलब ये है कि सरकारी कंपनियों को प्राइवेट सेक्टर को बेचा जाएगा. इसकी घोषणा कल मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने की. उन्होंने कहा कि पहले केवल घाटे में चल रही सरकारी कंपनियों को ही प्राइवेट सेक्टर में बेचा जाएगा.
पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के साथ बातचीत शुरू करने के एक दिन बाद इसी घोषणा की. स्थानीय मीडिया के अनुसार शरीफ ने एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए घाटे में चल रहे सरकारी स्वामित्व वाले उद्यमों (एसओई) के निजीकरण की घोषणा की.