बिहार के सीएम नीतीश कुमार कल से बिमार चल रहे हैं. इस कारण से वे आज भी चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. पार्टी नेताओं के मुताबिक सीएम की सेहत ठीक होने के बाद फिर से कैंपेन शुरू हो जाएंगे. तबीयत खराब होने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नॉमिनेशन में भी शामिल नहीं हो पाए थे. उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिया था. फिलहाल चुनाव प्रचार में ब्रेक लगता दिख रहा है.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार अब तक कुल 40 से अधिक जनसभा कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने पांच रोड शो भी किया है. प्रधानमंत्री के साथ भी कई जनसभा भी किया.