भारत की अर्थव्यवस्था तेज रफ्तार से आगे बढता जा रहा है. और ये तेज रफ्तार आगे भी जारी रहेगी. वर्ल्ड बैंक (World Bank) और आईएमएफ (IMF) ये मानते है कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई इकोनॉमी बना हुआ है. अब ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने भी इस पर अपनी मुहर लगा दी है.
भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार 6.6% आगे बढ़ेगी
मूडीज रेटिंग्स ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था 6.6 प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष में 6.2 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी. इससे एनबीएफसी (NBFC Sector) में मजबूत ऋण वृद्धि होगी, जिससे उनके मुनाफे पर पड़ने वाले लागत का दबाव कम होगा और सेक्टर को मजबूती मिलेगी.’
मूडीज ने आगे कहा कि 2023-24 के वित्तवर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के 8 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना है. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों पर एक टिप्पणी पर मूडीज ने कहा कि मजबूत आर्थिक स्थिति NBFC को संपत्ति की गुणवत्ता बनाए रखने में मदद करेगी. हालांकि, ब्याज दरों में बढ़ोतरी से इनके ग्राहकों पर कर्ज का बोझ बढ़ सकता है. इससे एनबीएफसी में मजबूत ऋण बढेगा. जिससे उनके मुनाफे पर पड़ने वाले लागत का दबाव कम होगा और सेक्टर मजबूत होगा.
IMF और विश्व बैंक का अनुमान
इससे पहले विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था की तेजी को सराहा है. IMF ने 2024 में भारत की अर्थव्यवस्था के 6.5% होने की आशंका जताई है. वहीं, विश्व बैंक ने 2024 में भारत की विकास दर 7.5% का अनुमान जताया है.