बिहार में आज बुधवार को साइबर अपराध का मामला सामने आया है. जहां अपराधियों ने शिक्षा विभाग के आधिकारिक एक्स अकाउंट को हैक लिया गया है. इसके बाद बिहार शिक्षा विभाग के हैंडल का नाम बदलकर ether fi रख दिया गया है. इसकी खबर मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. अब इस मामले को आइटी प्रबंधक देख रहे हैं और हैकरों की पहचान की जा रही है.
हैकर्स अब शिक्षा विभाग X हैंडल पर प्राइवेट कंपनियों का प्रमोशन कर रहे हैं. इस हैंडल को फॉलो करने वाले लोग काफी परेशान हो रहे हैं.
बता दें कि 2019 में भी शिक्षा के अकाउंट को हैक कर लिया गया था. हैकर्स ने इस अकाउंट का नाम, कवर फोटो बदल दिए थे. वेबसाइट खोलने पर लव यू पाकिस्तान लिखा मिल रहा था. वेबसाइट पर शिक्षा विभाग से जुड़ी संबंधित जानकारियां हटा दी गई थी. हालांकि शाम तक वेबसाइट को ठीक कर लिया गया था. फिलहाल इस बार वेबसाइट पर विभाग की सूचनाएं मौजूद हैं.