पटना के दीघा घाट पर बीजेपी नेता सुशील मोदी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुशील मोदी का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया गया है. अंतिम संस्कार के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम नीतीश कुमार समेत तमाम नेता मौजूद रहेंगे.
सुशील मोदी का पार्थिव शरीर उनके नीजी आवास पर लाया गया है. अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर यहीं रखा जाएगा. उनके आवास पर सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, राधा मोहन सिंह, मंगल पांडे पहुंचे चुके हैं. साथ ही कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. सुशील मोदी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जायेगी. इसके बाद पार्थिव शरीर को बीजेपी दफ्तर, RSS कार्यालय, विधानसभा परिसर ले जाया जाएगा. वहां भी उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. उसके बाद शाम 6 बजे दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा.
आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. ये चिर परिचित अंदाज मे कब, किसे और कैसे मदद करना है. ये गुमनाम ही रह गया. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे”.