बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता सुशील मोदी का 13 मई को निधन हो गया. सुशील मोदी को याद हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे फफक-फफक कर रो पड़े. सुशील मोदी की बात करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि सुशील मोदी सिर्फ मेरे मित्र नहीं, भाई भी थे, मुझे सुझाव भी देते थे, कभी मैं डांट भी देता था उनको कभी बुरा नहीं लगता था. मैं यह सोच भी नहीं सकता था कि ऐसा बुरा दिन मुझे देखने को मिलेगा.
अश्विनी कुमार चौबे ने सुशील मोदी के निधन पर अपने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, “सुशील मोदी सिर्फ मेरे मित्र नहीं बल्कि भाई थे, मैंने आज अपने भाई को खोया है, इसकी मैं व्याख्या नहीं कर सकता. सुशील मोदी में बहुत नम्रता थी, उनके दिल में बहुत परोपकार था. पार्टी के लिए उन्होंने समर्पण भाव से काम किया. अश्विनी चौबे ने आगे कहा कि सुशील जी सचमुच मैं बहुत ही विनर्म व्यक्ति थे. अगर कभी किसी पर गुस्सा भी करते थे तो शांत होकर कहते थे कि मैंने चौबे जी डांट दिया उस आदमी को उसकी आदत ठीक करने के लिए डांटा था.”
बता दें कि सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार पटना के गंगा घाट में होगा. जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार के निर्देश पर दिल्ली से विशेष विमान के जरिए सुशील मोदी के पार्थिव शरीर पटना लाया जा रहा है. इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम दिग्गज नेता भी शामिल होंगे.