पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया. इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत समाम दिग्गज नेता भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी की लोकसभा सीट पर 2014 और 2019 के चुनावों में जीत हासिल कर चुकें हैं.
बता दें कि नामांकन से पहले पीएम मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजन-अर्चन किया. इसके बाद उन्होंने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव मंदिर में पूजन किया और जीत का आशीर्वाद मांगा.