बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अतानक तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए है. आज वे पीएम नरेंद्र मोदी की वाराणसी में नांमाकन कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने आज उनकी स्वर्गीय पत्नी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया है. हालांकि सीएम बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के अंतिम दर्शन में शामिल होंगे.
बता दें कि सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार पटना के गंगा घाट में होगा. जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार के निर्देश पर दिल्ली से विशेष विमान के जरिए सुशील मोदी के पार्थिव शरीर पटना लाया जा रहा है. इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम दिग्गज नेता भी शामिल होंगे.
बिहार में 2005 में जब एनडीए की सरकार बनी थी तो उस समय सुशील मोदी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था. साथ ही उन्हें वित्त विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई थी. इसके बाद लगातार नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी चर्चा में बनी रही. सुशील मोदी की निधन के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने सच्चा मित्र खो दिया है.