जम्मू कश्मीर के बारामूला में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने बारामूला में पाकिस्तान के दो आतंकी आकाओं मोहम्मद आरिफ बादल और मोहम्मद बशीर की लाखों की संपत्ति (1 कनाल और 11 मरला) जमीन जब्त कर ली है.
इसकी जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी. बारामूला पुलिस ने 83 सीआरपीसी की धारा के तहत ये कार्रवाई की. पुलिस ने पहले जांच में पाया गया कि संपत्ति आतंकवादी संचालकों से संबंधित है. इसके बाद पुलिस ने इस संपत्ति को प्रशासन के अंडर ले लिया.