पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का पार्थिव शरीर आज मंगलवार को विशेष विमान से पटना लाया जा रहा है. लोगों के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर पटना स्थित आवास पर रखा जाएगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुशील मोदी के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके लिए आज शाम को वो पटना पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि पटना के गुलाबी घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
सोमवार रात दिल्ली के एम्स में भाजपा के दिग्गज नेता सुशील मोदी (72 वर्ष) का निधन हो गया था. सुशील मोदी गले के कैंसर से पीड़ित थे जो उनके फेफड़े तक पहुंच गई थी. अपनी बीमारी की सूचना के साथ 40 दिनों पहले सुशील मोदी ने 3 अप्रैल को सार्वजनिक जीवन के लिए अंतिम संदेश देते हुए सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा की थी.
लगभग ढाई दशक से वे बिहार भाजपा का चेहरा बन कर रहे. उन्होंने भाजपा की तरफ से राज्यसभा, लोकसभा, विधानसभा और विधान परिषद् का प्रतिनिधित्व किया. वे लंबे समय तक बिहार के उप मुख्यमंत्री भी रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार