बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी का निधन सोमवार (13 मई) को हो गया है. 72 वर्षीय दिग्गज नेता लंबे समय से कैंसर से पीड़ित चल रहे थे. जिसके चलते दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था.
उनके निधन के बाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली दी है.
वहीं, विपक्ष के राजद नेता तेस्जवी यादव ने भी सुशील कुमार मोदी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी है.