पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद चीफ लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने आज 13 मई को नामांकन दाखिल किया. राजद उम्मीदवार के तौर पर पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ रही हैं. नामांकन के बाद श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में एक सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें तेज प्रताप यादव और राजद समर्थकों के बीच झड़प ह. मिली जानकारी के अनुसार तेज प्रताप यादव और राजद समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट हुई. इस झड़प का एक वीडियो भी सामने आया है.
इस वीडियो में मंच से मीसा भारती लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं. मंच पर राबड़ी देवी भी मौजूद थीं. इसी दौरान तेज प्रताप पार्टी के एक कार्यकर्ता को धक्का देते हैं. ऐसे में मीसा भारती अपने भाई तेज प्रताप यादव को संभालती हैं. इसके बाद तेज प्रताप ने दोबारा उस कार्यकर्ता से जा भिड़े. मंच पर मौजूद अन्य लोगों ने तेजप्रताप को समझाने और रोकने की कोशिश किया.