बिहार में पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर आए हैं. प्रधानमंत्री ने आज सोमवार को हाजीपुर के बाद मुजफ्फरपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने एनडीए के लिए लोजपा के प्रत्याशी चिराग पासवान के लिए वोट की अपील की. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. पीएम ने पाकिस्तान को चूड़ियां पहनाने की बात कही.
पीएम ने पाकिस्तान पर कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग इतने डरे हुए हैं कि इन्हें सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है. जिन लोगों को सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है, क्या आप ऐसे लोगों को देश दे सकते हैं? कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं कि पाकिस्तान ने क्या चूड़ियां पहन रखी हैं. पीएम ने इस बात पर आगे कहा कि अरे नहीं पहनी है तो पहना देंगे. उन्होंने आगे कहा कि उनको आटा भी चाहिए. उनके पास बिजली भी नहीं है. हमें पता नहीं कि उनके पास चूड़ियां भी नहीं है.
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई मुंबई हमले को क्लीन चीट दे रहा तो कोई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं. ये लेफ्ट वाले तो भारत के परमाणु बम को खत्म करना चाहते हैं. ऐसा लगता है कि इंडी गठबंधन वालों ने भारत के खिलाफ ही किसी से सुपारी ले ली है. क्या ऐसे लालची लोग हित के लिए कड़े फैसले ले सकते हैं? जिनका खुद का कोई ठिकाना नहीं, वो क्या भारत को मजबूत बना सकते हैं?