महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें तीन नक्सली मारे जाने की जानकारी मिली है. मारे गए नक्सलियों में दो महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया हैं. सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, एक कार्बाइन गन और एक इंसास राइफल बरामद की है.
जब पुलिस की टीमें इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रही थीं तब उन पर नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दिया, जिसके बाद C60 टीमों ने जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी रुकने के बाद इलाके की तलाशी ली गई तो 1 पुरुष और 2 महिला नक्सली के शव बरामद हुए. गोलीबारी स्थल से तीन स्वचालित हथियार- 1 AK47, 1 कार्बाइन और 1 INSAS, नक्सली साहित्य और भी सामान बरामद किए गए.