पीएम मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री आज सेमवार को हाजीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने स्वर्गीय रामविलास पासवान को याद किया. यहां उन्होंने एनडीए के लिए लोजपा के प्रत्याशी चिराग पासवान के लिए वोट की अपील की. इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री ने खुलकर बताया कि वो चिराग पासवान को क्यों मानते हैं.
पीएम मोदी ने वोट करने की अपील करते हुए कहा कि आपका एक वोट चिराग को जिताएगा और उस एक वोट का महत्व होगा स्वर्गीय रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि. प्रधानमंत्री ने कहा चिराग पासवान तो जीत ही रहे हैं. लेकिन आपको भारी वोटों से जिताना होगा. पीएम ने कहा चिराग तो जीतने ही वाले हैं, मैं यहां उसे जीताने नहीं आया हूं, मैं यहां रामविलास जी का कर्ज उतारने आया हूं, नतीजे तो आपने तय कर लिया है ये मुझे मालूम है.
चिराग से लगाव की बतायी वजह
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब चिराग संसद में आए तो पहले मुझे बस लगता था कि ये रामविलास जी के बेटे हैं. लेकिन मैं देखता था कि चिराग के अंदर इस बात का कोई गुरूर नहीं था. ये बड़ी बात है. इसके लिए मैं चिराग की माता जी को सारा श्रेय देता हूं. आपके संस्कार में गुरूर का कोई नाम नहीं है.
नरेंद्र मोदी ने बताया कि कैबिनेट में मैनें एकबार रामविलास जी को कहा था कि मैं देखता हूं कि संसद सत्र के दौरान सारा दिन सदन में बैठता है. मैंने कहा कि इस बच्चे में सीखने की इतनी इच्छा है कि वो सांसद के रूप में वो सीखने की पूरी कोशिश करता है. पीएम ने कहा कि चिराग बिहार के सच्चे जनप्रतिनिधि हैं.