बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के बीच पीएम मोदी आज पटना साहिब आए हैं. यहां आकार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. दरअसल, पीएम मोदी आज सोमवार सुबह 9:31 बजे पटना साहिब पहुंचकर गुरुद्वारा में मत्था टेका. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि मोदी रसोई (सामुदायिक रसोई) में जाकर रोटी और दाल बनाई और गुरुद्वारे में मौजूद संगत को भोजन परोसा.
प्रधानमंत्री ने “कराह प्रसाद” लिया, जिसका भुगतान उन्होंने डिजिटल मोड के जरिए किया. प्रधानमंत्री को गुरुद्वारा समिति ने “सम्मान पत्र” दिया और सिख बीबीयों ने माता गुजरी जी का चित्र भेंट किया.
बता दें कि पीएम मोदी की आज बिहार में रैली होनी है. वे आज तीन जगह हाजीपुर, वैशाली एवं सारण में जनसभा करेंगे. चुनावी सभा को लेकर वैशाली और सारण में हाई अलर्ट है.