गाजा में हमास और इजरायल के बीच जारी जंग तेज होते जा रही है. सीजफायर की बातचीत से कोई हल नहीं निकलने के बाद से ही इजरायली सेना ने गाजा के विभिन्न इलाकों में जमीनी और हवाई हमले तेज कर दिए है. इन हमलों में एक दिन में कुल 63 लोग मारे गए है. इसके साथ ही 7 अक्टूबर से लेकर अब तक कुल 35 हजार से ज्यादा लोग मारे गए है.
इजरायली सेना ने कहा है कि उन्होंने उत्तरी गाजा में जंग शुरू कर दी है. मध्य गाजा के जिटौन और पूर्वी रफाह में आईडीएफ जोरदार हमले कर रही है. यही कारण है कि रफाह से फिलिस्तीनियों का पलायन बढ़ गया है. वहीं, इजरायल के सैन्य का जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास ने दक्षिण इजरायल में रॉकेट से हमला किया, जिसमें 3 लोग जख्मी हुए.