Lok Sabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के 5 सीटों पर चौथे चरण का मतदान जारी है. जिसमें मुंगेर, बेगूसराय, उजियारपुर, समस्तीपुर और दरभंगा सीट शामिल है. मतदान की प्रक्रिया सुबह 6 बजे से शुरू कर दी गयी. इसी बीच मुंगेर के एक बूथ पर मतदाताओं और पुलिसकर्मी के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान पथराव भी किया गया जिसमें एक पुलिसकर्मी के घायल होने की जानकारी मिली है. वहीं पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मुंगेर के रामदेव सिंह कॉलेज में बनाए गए बूथ नंबर 151 पर तैनात एक बीएलओ की ड्यूटी जमालपुर के किसी पोलिंग बूथ पर लगा दी गयी. जिसके कारण पर्ची बांटने में मुश्किल हो रही थी. पोलिंग बूथ पर भीड़ जमा होने लगी.
भीड़ को देखकर सुरक्षाकर्मियों ने लोगों की जमा भीड़ को हटाने का प्रयास किया. जिसका कुछ लोग विरोध करने लगे. इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच झड़प हो गई. आक्रोशित लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. पथराव होने से जवानों ने भी खुद को बचाना शुरू किया और पिछे हटते नजर आए. पथराव में एक जवान घायल हो गया. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है.