अररिया: अररिया फारबिसगंज फोरलेन सड़क में पोठिया ओवर ब्रिज के पास रविवार की देर रात एक अनियंत्रित ऑल्टो कार ने सड़क के किनारे खड़ी एक महिला और एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. वहीं व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद अनियंत्रित ऑल्टो कार भी डिवाइडर से जा टकराई, जिसमे कार चला रहा चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
मृत महिला लाजिना खातून उम्र 45 वर्ष पति मुहम्मद शरीफ हिंगना औराही वार्ड संख्या 5 की निवासी है, जबकि गंभीर रूप से घायल राजकुमार पिता खोकन व्यापारी भी हिंगना औराही का निवासी बताया जा रहा हैं. कार चला रहे चालक सह मालिक जसविंदर सिंह पिता जय सिंह लुधियाना का निवासी बताया जा रहा है, जो फारबिसगंज होते हुए पटना जा रहा था.
घटना के संदर्भ में मृत महिला के पुत्र मुहम्मद आरिफ ने बताया कि उसकी मां जसीना खातून एवं घायल राजकुमार पोठिया ओवरब्रिज के समीप फोरलेन के किनारे एक दुकान पर खड़े थे. इसी बीच फारबिसगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार ऑल्टो कार अचानक से उसकी मां को ठोकर मार दिया एवं ठोकर मारते हुए साइड में खड़े व्यक्ति राजकुमार को भी ठोकर मार दिया. बताया कि आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं अनियंत्रित ऑल्टो डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे भी अस्पताल पहुंचाया गया.
अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डाॅ. मनोज कुमार ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल राजकुमार एवं जसविंदर सिंह को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है. इधर स्थानीय पुलिस ने ऑल्टो कार को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह एवं दारोगा रौनक सिंह ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की. बताया जाता है कि मृत महिला के तीन पुत्र और एक पुत्री हैं. पति किसान है.
हिन्दुस्थान समाचार