बिहार में लोकसभा चुनाव के 5 सीटों पर चौथे चरण का मतदान संपन्न हो गया. जिसमें मुंगेर, बेगूसराय, उजियारपुर, समस्तीपुर और दरभंगा सीट शामिल है. इन सीटों पर 55 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है. इनमें से चार महिलाएं, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टी के 14 उम्मीदवार, गैर मान्यता प्राप्त 20 राजनीतिक प्रत्याशी और गै 21 निर्दलीय प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इन सभी सीटों पर 5 बजे तक कुल 54.14% वोटिंग हुई.
बता दें कि बेगूसराय लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह का मुकाबला सीपीआई से हो रहा है.दरभंगा में बीजेपी कैंडिडेट गोपाल जी ठाकुर और आरजेडी प्रत्याशी ललित यादव के बीच सीधी टक्कर है. उजियारपुर सीट पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का मुकाबला बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक मेहता विपक्षी खेमे से हो रहा है. समस्तीपुर लोकसभा सीट पर एलजेपीआर से नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी मैदान में हैं और कांग्रेस से मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी प्रत्याशी हैं. दोनों ही बीच सीधी टक्कर है. मुंगेर सीट पर जदयू और राजद के बीच जंग है. राजद से बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी और जदयू से ललन सिंह उम्मीदवार हैं.
5 बजे तक की वोटिंग प्रतिशत?
लोकसभा सीट | मतदान |
---|---|
दरभंगा | 54.28% |
उजियारपुर | 54.93% |
बेगूसराय | 54.08% |
मुंगेर | 51.44% |
समस्तीपुर | 56.36% |