भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) तेजी से आगे बढ़ रहे है. एमएसएल इंडिया और एआई होल्डिंग लिमिटेड ने देश का सबसे बड़ा Zen AI ‘हनुमान’ लॉन्च किया है. हनुमान को लेकर दावा किया गया है कि ये देश का सबसे शानदार और किफायती AI टूल है. इसकी खास बात ये है कि यह AI के साथ 12 भारतीय भाषाओं और 98 वैश्विक भाषाओं को डिकोड कर सकता है. कंपनी का कहना है कि हनुमान AI का पहले वर्ष में 200 मिलियन लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है.
ऐसा दावा किया जा रहा है कि हनुमान एआई अगले एक साल में इसके यूजर्स की संख्या 20 करोड़ हो जाएगी. हनुमान एआई के लिए HP, NASSCOM और Yotta जैसी टेक कंपनियों से 3एआई ने साझेदारी की है. इसे तैयार करने के लिए तेलंगाना सरकार और 3,000 कॉलेज की सहायता ली गई है. हनुमान एआई एप को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और साथ ही वेब वर्जन का भी इस्तेमाल कर सकते है.
इसमें 12 भारतीय भाषाओं का डिकोड किया गया है जिसमें हिंदी, मराठी, गुजराती, उड़िया, पंजाबी, असमिया,बंगाली, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और सिंधी शामिल हैं. वहीं इसके अलावा अंग्रेजी, स्पेनिश, इतालवी, जर्मन, जापानी, कोरियाई और दुनियाभर की 98 अन्य भाषाएं शामिल हैं.
क्या है हनुमान AI?
यह टूल चैटजीपीटी की तरह काम करता है. यूजर्स इससे किसी तरह के सवाल पूछ सकते हैं. आप गणित के सवाल भी पूध सकते हैं. हनुमान AI से गवर्नेंस, मॉडल हेल्थ, एजूकेशन और फाइनेंस सेक्टर को काफी सहायता मिलेगा.