पीओके में लोग आज शनिवार को पाकिस्तान की कंगाल सरकार के खिलाफ सड़क पर आ गए हैं. रावलकोट में लोगों ने पुलिस और पाकिस्तानी सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.और साथ ही भारत का झंडा फहराया. पाकिस्तान ने इस घटना के पीछे भारत की खुफिया एजेंसी रॉ को जिम्मेदार ठहराया है.
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान सरकार ने लोगों पर अनुचित टैक्स लगाया है. जिसके खिलाफ अब लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कर्मियों पर पथराव भी किया. वहीं दूसरी ज्वाइंट आवामी एक्शन कमेटी ने आज (11 मई) को पीओके के मुजफ्फराबाद में विरोध प्रदर्शन करने का करने की घोषणा की.
बताया जा रहा है कि ये इन प्रदर्शनों से निपटने के लिए पाकिस्तान ने दमनकारी नीति अपनाने की तैयारी में है. इसके लिए बाहर से एक्स्ट्रा फोर्स बुलाई जा रही है. जिसकी वजह से प्रदर्शनकारी भड़के हुए हैं. इसलिए ज्वाइंट आवामी एक्शन कमेटी ने ये फैसला लिया है कि वे इस नीति का विरोध प्रदर्शन करेंगे.