इस्तांबुल: निशा दहिया ने शुक्रवार को इस्तांबुल, तुर्की में विश्व कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर में महिला फ्रीस्टाइल 68 किग्रा वर्ग में भारत के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 कोटा हासिल किया.
यह भारत के लिए पांचवां पेरिस 2024 कुश्ती कोटा था. सभी महिला पहलवानों के माध्यम से आये हैं. भारत ग्रीको-रोमन में कोटा हासिल करने में विफल रहा.
इस्तांबुल प्रतियोगिता पहलवानों के लिए आगामी ग्रीष्मकालीन खेलों के लिए कोटा प्राप्त करने का अंतिम अवसर है. प्रत्येक भार वर्ग में तीन पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा निर्धारित है.
प्रत्येक डिवीजन में दो फाइनलिस्ट अपने-अपने देशों के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा प्राप्त करेंगे. इस बीच, तीसरा स्थान भार वर्ग में दो कांस्य पदक विजेताओं के बीच प्लेऑफ मुकाबले के विजेता को मिलेगा.
निशा ने राउंड 16 में पूर्व अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता व्यक्तिगत तटस्थ एथलीट अलीना शाउचुक को 3-0 से हराया और सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त चेकिया की एडेला हंजलिकोवा को 7-4 से हराया.
सेमीफाइनल में विश्व चैंपियनशिप की पूर्व कांस्य पदक विजेता और यूरोपीय चैंपियन रोमानिया की एलेक्जेंड्रा एंगेल का सामना करते हुए, भारतीय पहलवान ने दबाव में आकर 8-4 से जीत हासिल की और इसके साथ ओलंपिक कोटा भी हासिल किया.
अंतिम पंघाल (53 किग्रा) ने 2023 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप से भारत के लिए पहला कोटा प्राप्त किया, जबकि विनेश फोगट (50 किग्रा), अंशू मलिक (57 किग्रा) और रीतिका हुडा (76 किग्रा) ने पिछले महीने बिश्केक में एशियाई क्वालीफायर में कोटा हासिल किया.
हालाँकि, महिलाओं के 62 किग्रा में मानसी अहलावत की कोटा खोज 16वें राउंड में वेरानिका इवानोवा ने समाप्त कर दी.
यह पहली बार है कि ओलंपिक में भारत की पाँच महिलाएँ कुश्ती लड़ेंगी. टोक्यो 2020 में चार महिलाओं ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
हालाँकि, चूंकि राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों के पास ओलंपिक खेलों में अपने संबंधित देशों के प्रतिनिधित्व के लिए विशेष अधिकार है, पेरिस खेलों में एथलीटों की भागीदारी उनके एनओसी पर निर्भर करती है जो उन्हें पेरिस 2024 में अपने प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनती है.
आगामी ग्रीष्मकालीन खेलों में ग्रीको-रोमन कुश्ती में प्रतिनिधित्व की भारत की उम्मीदें उस वक्त समाप्त हो गईं जब सुनील कुमार पुरुषों के 87 किग्रा वर्ग के रेपेचेज में हार गए.
पिछले साल हांगझू एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले सुनील कुमार ने अपने पहले रेपेचेज मुकाबले में ग्रीस के इलियास पगकालिडिस को 10-3 से हराया लेकिन अगले मुकाबले में स्वीडन के एलेक्स केसिडिस से 9-4 से हार गए. कोटा हासिल करने के लिए उन्हें शुक्रवार को चार मुकाबले जीतने थे.
यह लगातार दूसरा ग्रीष्मकालीन खेल होगा जहां ओलंपिक में ग्रीको-रोमन कुश्ती में भारत का कोई प्रतिनिधित्व नहीं होगा. भारतीय पहलवान टोक्यो 2020 के लिए भी कट हासिल करने में असफल रहे थे. आखिरी बार भारतीय ग्रीको-रोमन पहलवानों ने रियो 2016 में ओलंपिक में भाग लिया था.
छह भारतीय पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवान शनिवार को ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिए मैट पर उतरेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार