काराकाट सीट से आज शुक्रवार को NDA समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा ने नॉमिनेशन किया.इस सीट पर आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है. नामांकन के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने एकतरफा जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि इस सीट पर एक तरफा लड़ाई है, कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में. पवन सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि, न मेरे ऊपर कोई असर है और न ही आम जनता पर.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि काराकाट में विकास के मुद्दे पर मतदान होगा. मेरा मुकाबला किसी से नहीं है. मैं काराकाट में सिर्फ और सिर्फ विकास करना चाहता हूं. नॉमिनेशन से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने पायलट बाबा धाम पर शंकर भगवान की पूजा-अर्चना की और सासाराम में पीर मजार पर चादर चढ़ाकर जीत की दुआ मांगी.
बता दें कि काराकाट लोकसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. इस हॉट सीट पर भोजपुरी के चर्चित अभिनेता गायक तथा पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह , NDA के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और माले के उम्मीदवार राजाराम सिंह चुनावी मैदान में हैं. त्रिकोणीय मुकाबला से चुनाव बेहद ही दिलचस्प हो गया है.