चिराग पासवान के पीएम मोदी द्वारा आरक्षण को मजबूत करने के बयान पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस पर ज्यादा टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है. चिराग पासवान संपन्न दलित हैं, वह आरक्षण क्यों नहीं छोड़ देते? चिराग पासवान को इतिहास नहीं पता है, इसलिए BJP और RSS की मानसिकता रखने वाले लोगों के साथ हैं. उन्हें आरक्षण के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, पहले वे आरक्षण के बारे में पता कर लें, अपने पिताजी रामविलास पासवान के पुराने भाषणों को सुनेंगे तब उन्हें बीजेपी की सच्चाई पता चलेगी.
तेजस्वी ने आगे कहा कि भाषणों में रामविलास पासवान जी ने साफ तौर पर कहा था कि बीजेपी जो है, वह आरक्षण को खत्म करना चाहती हैं. वह दंगाई पार्टी है, जिसके कारण उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा तक दे दिया था. यह सब लोग पता है, जहां तक चिराग पासवान की है, वह नादान हैं. उन्हें कोई भी बहलाता-फुसलता सकता है.
तेजस्वी ने आगे कहा, ‘पीएम मोदी ने चिराग पासवान के साथ जो किया है, वह उन्हें याद नहीं है. पीएम ने उनके पिताजी की मूर्ति को फेंकवाया, उनके घर को खाली करवाया, उनकी पार्टी के जो सिंबल को छीनने का काम किया. घर में चाचा-भतीजे में लड़ाई लगवाई, फिर भी चिराग पासवान मोदी जी के हनुमान बने हुए हैं. कोई भी खुदगर्ज आदमी होता मोदी जी के साथ नहीं रहता.’
आगे उन्होंने कहा, “रामविलास जी हम सबों के नेता थे. उनके भाषणों को चिराग पासवान सुने और समझे. मोदी जी हैं तो लोकतंत्र और संविधान पर खतरा है. आंख बंद करके नहीं रहना चाहिए, आंख खोल कर रहना चाहिए. भाजपा के नेता और सांसद बार-बार इस बात को कह रहे हैं, 400 पार लाकर हम संविधान को खत्म करेंगे.”
तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी किसी भी मुद्दे पर सही जवाब नहीं देती हैं. हमलोग बार-बार कहते हैं कि रोजगार की बात हो, गरीबों की भलाई का बात हो, किसानों की बात हो, मजदूरों की बात हो, लेकिन बीजेपी इस पर बात करना नहीं चाहती है.