बिहार के खगड़िया लोकसभा सीट पर आज शनिवार को दो बूथों पर सुबह 7 बजे से पुनर्मतदान जारी है. 7 मई को यहां दूसरे चरण की वोटिंग थी लेकिन वोट बहिष्कार और हिंसक झड़प के कारण चुनाव रद्द कर दिया था. जिसके बाद आज पुनर्मतदान कराया जा रहा है. आज सभी गांव वाले वोट देने के लिए कतार लगाकर खड़ें हैं. दोनों बूथों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा.
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दोनों बूथों पर सुरक्षा बल तैनात हैं. फिलहाल मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. सुबह 9 बजे तक 15% वोटिंग हुई. बता दें कि सहरौन गांव के लोग विकास के मुद्दे को लेकर परेशान थे, जिसके कारण वे 7 मई को वोट डालने नहीं गए थे. जिसके बाद चुनाव आयोग ने 10 मई को पुनर्मतदान की तारीख की घोषणा की थी.